‘इंदु सरकार’ में 14 सीन हटाने से खफा भंडारकर, ट्वीटर पर निकाली भड़ास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:51 AM (IST)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी आगामी फिल्म ‘इंदु सरकार’ के बारे में खुलासा किया है कि फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता नील नीतिन मुकेश ने फिल्म की पटकथा पढ़े बिना ही हामी भर दी थी और उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है। वहीं सेंसर बोर्ड ने कई सीन हटाने को सुझाव दिया है जिससे खफा भंडारकर ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंदु सरकार फिल्म से एग्जामिंग कमेटी ने 14 सीन हटाने का सुझाव दिया है। हम इसके खिलाफ रिवासिंग कमेटी के पास जाएंगे।’ उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म के ट्रेलर से डायलॉग्स कैसे हटाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फिल्म से ‘अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं’, ‘और तुम लोग जिंदगी भर मां-बेटे की गुलामी करते रहोगे’ जैसी लाइन हटाने को कहा है। वहीं अखबार की कटिंग जिनमें वाजपेयी, मोरारजी और अडवाणी के नाम हैं, उन्हें हटाने के लिए कहा गया है।

फिल्म को लेकर एक महिला ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली इस महिला का कहना है कि इस फिल्म में उनके पिता संजय गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गलत छवी दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें - तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी