वर्दी तो मिली, सिलाई के पैसे हो गए गोल,सामने आया घोटाला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:34 AM (IST)

गोहर-मंडी। प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को वर्दी मुफ्त में देती है और साथ में प्रति वर्दी के 200 रुपए सिलाई के भी दिए जाते हैं। अब जिले में कुछ जगहों पर वर्दी तो मिल गई मगर सिलाई के पैसे अभी तक बच्चों को नहीं मिले जबकि सूत्रों के अनुसार सिलाई के पैसे विभाग ने जारी कर दिए हैं। जिले के गोहर उपमंडल के तहत मिडल स्कूल नौण में सिलाई के पैसों को घोटाला सामने आया है। इस संबंध में उपनिदेशक ऐलीमेंटरी मंडी के.डी. शर्मा को इस बारे में स्कूल प्रबधंन कमेटी ने एक प्रस्ताव पास करके जून माह में सौंपा था। मगर उस पर उपनिदेशक ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से सोमवार को एसएमसी के प्रधान हेमसिंह ने मुफ्त कानूनी सलाहकार बी.आर. कौंडल से संपर्क साधा। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए एसपी विजिलेंस को एक शिकायत पत्र दिया। हेमसिंह ने एसपी विजिलेंस से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्या है पूरा मामला -

गौरतलब है कि सरकार की तरफ से प्रत्येक विद्यार्थी को मुफ्त वर्दी के साथ सिलाई करवाने के लिए नकद पैसे भी दिए जाते है। यह प्रकिया साल में दो बार होती है। शिकायत में लिखा गया कि सीसे चच्योट के तहत कंपलैक्स मिडल स्कूल नौन के बच्चों सत्र 2013-14 -15 सत्र के दौरान सरकार की तरफ से मुफ्त वर्दी तो मिल गई, मगर उन्हें सिलाई के पैसे नहीं मिले। इस सत्र के दौरान 52 और 54 बच्चे थे। जबकि उपनिदेशक एलीमेंटरी मंडी की तरफ से प्रति विद्यार्थी दो सौ रूपए स्कूलों को भेजे जा चुके है। जब इस बारे में मिडल स्कूल नौन के एसएमसी के प्रधान हेम सिंह को अभिभावकों ने बताया तो उन्होंने प्रबंधन कमेटी में प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग से इसकी जांच करवाने का अनुरोध किया था। मगर भ्रष्टाचार के चलते विभाग ने इस बात पर गौर ही नहीं किया। अब यह मामला सतर्कता विभाग को सौंपा गया है।

मुफ्त कानूनी सलाहकार बी.आर. कौंडल ने सरकार को चेताते हुए आव्हान् किया कि इस तरह को गोलमाल प्रदेश के अन्य स्कूलों में होने का अंदेशा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश भर में सभी स्कूलों का रिकॉर्ड तलब किया जाए व जिन स्कूलों में इस प्रकार के घपले हुए है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीसे चच्योट के प्रधानाचार्य बिशन दास ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें - यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों

इनका कहना है कि ...

मिडल स्कूल नौण चच्योट का कंपलैक्स स्कूल है। जिस सत्र की यह शिकायत उस समय इस स्कूल के प्रधानाचार्य कोई और थे। मामला ध्यान में आते ही उपनिदेशक ऐलमेंटरी केडी शर्मा को शिकायत भेज दी है।
- बिशनदास, सीसे चच्योट के प्रधानाचार्य

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें