विंबलडन : पूर्व चैंपियन राफेल नडाल को हरा मूलर ने किया धमाका

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:15 AM (IST)

लंदन। खिताब के प्रबल दावेदार स्पेन के दिग्गज खिलाडी राफेल नडाल वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन से बाहर हो गए हैं। दो बार के चैंपियन व 15 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही थम गया।

चौथी वरीयता प्राप्त नडाल को दुनिया में 26वें नंबर के खिलाड़ी लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलर ने पांच सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 6-4, 3-6, 4-6, 15-13 से हराया। यह मैराथन मैच करीब पांच घंटे चला। हालांकि नडाल ने शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद तगड़ी वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीत लिए। अंतिम सेट में हर गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली।

आखिर में मूलर ने बाजी मारी। नडाल इस साल जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे थे। वे वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनरअप रहे थे, जबकि क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन में चैंपियन बने थे। वर्ष 2011 के फाइनल में हार के बाद ऐसा पहला मौका है, जब नडाल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मूलर ने इस साल दो एटीपी खिताब जीते हैं। मूलर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम 8 में पहुंचे हैं। मूलर का सामना अब क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा। सिलिक ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन के 18वीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बतिस्ता आगुत को सीधे सेट में 6-2, 6-2, 6-2 से हार का मजा चखाया। मुकाबला 1 घंटा 48 मिनट चला।

ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे