राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार जयपुर पहुंची, विधायकों से मिलेंगी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:04 AM (IST)

जयपुर । राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रदेश के 235 सांसद-विधायकों के वोट अपनी तरफ खींचने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार मीराकुमार मंगलवार को जयपुर पहुंची। सांगानेर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पीसीसी पहुंची जहां, कांग्रेस सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविद भी जयपुर आएंगे।
राष्ट्रपित चुनाव के लिए एक-दो को छोड़कर सभी के वोट पहले से तय है। 35 एमपी और 200 विधायकों की कुल वोट कीमत 50 हजार 580 में से 50 हजार 322 वोट वैल्यू पहले से तय है कि किस किस उम्मीदवार को कितने मिलेंगे। केवल दो विधायकों के 258 वोट वैल्यू को अपनी तरफ खींचने के लिए मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद जयपुर आएंगे। दोनों पार्टियों और उनके समर्थक पार्टी विधायकों के वोट पहले से तय है। बसपा, जमींदारा पार्टी पहले ही रुख साफ कर चुकी है। निर्दलीय छह में से पांच तो अपना अपना पत्ता खोल चुके हैं, लेकिन अंजू धानका और हनुमान बेनीवाल का वोट अभी किस खेमे में जाएगा, यह तय नहीं है। इसी तरह राजपा के चारों विधायक भी एनडीए को वोट देंगे। इस तरह से सारे समीकरण साफ होने के बावजूद एक-दो विधायकों को अपनी और करने के लिए दोनों उम्मीदवार अगले तीन दिन में जयपुर आएंगे। यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार मंगलवार को जयपुर आएंगी। पीसीसी में मीटिंग भी करेंगी। 13 जुलाई को एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे