अमरनाथ हमला: राजनाथ कर रहे बडी बैठक, देशभर में अलर्ट जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी हाईअलर्ट कर दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, आईबी, रॉ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में समीक्षा की जाएगी कि सुरक्षा में चूक कहां हुई और आतंकी कैसे घुसपैठ में सफल हो पाए। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।

सभी टॉप अफसर सुरक्षा हालात की समीक्षा में लगे हुए हैं। गृह मंत्रालय की एक टीम श्रीनगर के लिए रवाना हो गई है। ज्ञातव्य है कि सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और करीब 32 लोग घायल हो गए। जम्मू कश्मीर के कई आला अधिकारी आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था और कडी कर दी गई है। जम्मू में मोबाइल डेटा सर्विस को रोक दिया गया। सिर्फ बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सर्विस सीमित स्पीड के साथ उपलब्ध है।

आतंकी हमले की थी खुफिया सूचना




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरनाथ यात्रा पर पहले ही हमले से संबंधित इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की गई थी। इंटेलिजेंसी की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया था कि आतंकियों का लक्ष्य कम से कम 150 श्रद्धालुओं को निशाना बनाना है। ज्ञातव्य है कि अमरनाथ यात्रा को आतंकी इससे पहले भी कई बार निशाना बना चुके हैं। एक बडा हमला साल 2000 में भी हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा