अनंतनाग हमला: देशभर में गुस्सा, आतंक के खिलाफ फाइनल वार की मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 08:23 AM (IST)

अनंतनाग। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। ज्ञातव्य है कि इस आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 श्रद्धालु घायल हो गए। इस आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालु गुजरात और महाराष्ट्र से हैं। इस आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। तमाम राजनैतिक दल इस हमले की कडी निंदा कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, गुलाम नबी आजाद के साथ तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने शोक जताया है। कांग्रेस ने आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।

फिल्मी सितारों और खिलाडियों ने भी ट्वीट कर इस घटना पर शोक जताया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा भडका हुआ है। जैसे ही अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की खबर आई तो सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई। लोग आतंक के खिलाफ फाइनल वार की मांग कर रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में अरमनाथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी। साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

पीएम बोले कायराना हरकत:



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को कायराना हरकत बताया है। साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ऐसे कायराना हमलों के आगे नहीं झुकेगा। पीएम ने मारे गए लोगों के साथ संवेदना जताई है। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और सीएम के साथ बात की है। साथ ही उन्होंने सभी तरह के सहयोग और सहायता का वादा किया है।


ये भी पढ़ें - एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है