इस मामले में पहली पोजिशन पर आए एविन लुइस, देखें टॉप 10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 जुलाई 2017, 4:10 PM (IST)

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज ने रविवार को किंगस्टन में कमाल का खेल दिखाते हुए भारत के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज 25 वर्षीय एविन लुइस की आतिशी पारी के आगे 191 रन का लक्ष्य भी बौना साबित हुआ।

इंडीज ने 18.3 ओवर में सिर्फ क्रिस गेल (18) का विकेट खोकर मंजिल हासिल कर ली। लुइस 62 गेंदों पर छह चौकों व 12 छक्कों की बदौलत 125 रन पर नाबाद लौटे। लुइस ने इस पारी के साथ रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी।

इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का। इस मामले में लुइस पहले स्थान पर पहुंच गए। दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 19 वनडे में 450 और 13 टी20 मैच में 417 रन हैं।

अब हम देखेंगे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाबर हयात (हांगकांग)

कब : 19 फरवरी 2016
कहां : फातुल्ला
विरुद्ध : ओमान
पारी का विवरण : 122 रन, 60 गेंद, 9 चौके, 7 छक्के
नतीजा : ओमान 5 रन से जीता


ये भी पढ़ें - T20 : विराट कोहली नं.1, ये हैं भारत और इंडीज के 5-5 टॉप बल्लेबाज

रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 19 फरवरी 2012
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 117 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 13 छक्के
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 24 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - T20 : विराट कोहली नं.1, ये हैं भारत और इंडीज के 5-5 टॉप बल्लेबाज

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

कब : 27 मार्च 2014
कहां : चटगांव
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 116 रन, 64 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 4 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10

लोकेश राहुल (भारत)

कब : 27 अगस्त 2016
कहां : लॉडरहिल
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 110 रन, 51 गेंद, 12 चौके, 5 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 रन से जीता


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

कब : 23 दिसंबर 2012
कहां : ईस्ट लंदन
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 101 रन, 69 गेंद, 9 चौके, 6 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर अंतिम गेंद पर 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - चौथे वनडे में हार से निराश एमएस धोनी के निकले आंसू, देखें...

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

कब : 16 मार्च 2016
कहां : मुंबई
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : नाबाद 100 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 11 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 11 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

कब : 24 जून 2012
कहां : नॉटिंघम
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 99 रन, 68 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 2 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)

कब : 11 फरवरी 2012
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
पारी का विवरण : नाबाद 91 रन, 54 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 19 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

एविन लुइस (वेस्टइंडीज)

कब : 1 अप्रैल 2017
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 91 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 9 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 31 गेंद पहले 7 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...