पहला टेस्ट : इंग्लैंड ने चौथे दिन ही दक्षिण अफ्रीका को हराया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 जुलाई 2017, 12:24 PM (IST)

लंदन। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के स्पिनर मोईन अली (53/6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत इंग्लैंड ने चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन ही दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से हरा दिया। रविवार गेंदबाजों के नाम रहा और दिनभर में कुल 19 विकेट गिरे। दूसरा टेस्ट 14 जुलाई से नॉटिंघम में खेला जाएगा। चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी 119/1 रन से आगे शुरू की। पारी 87.1 ओवर में सिर्फ 233 रन पर ढेर हो गई।

एलेस्टर कुक ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 51 रन ठोके। गैरी बैलेंस ने 34, किटोन जेनिंग्स ने 33 और मार्क वुड ने 28 रन का योगदान दिया। स्पिनर केशव महाराज चार विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे। कागिसो रबाडा और मोर्न मोर्केल ने 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में दक्षिण अफ्रीका के सामने 331 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी टीम 36.4 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। तेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने नाबाद 19, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 18, मोर्न मोर्केल ने 14, हाशिम अमला ने 11, केशव ने 10 रन की पारी खेली।

मोईन ने छह, लियाम डॉसन ने दो और जेम्स एंडरसन व मार्क वुड ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जोए रूट के 190 रन की बदौलत 458 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीकी की पहली पारी में 361 रन बने थे।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने