700 साल पुराने इस शिव मंदिर में उमडती है भक्तों की श्रद्धा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 जुलाई 2017, 11:30 AM (IST)

भीलवाड़ा। सावन के पहले दिन और पहले सोमवार हरणी महादेव में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का महीना "सावन' के सुखिया सोमवार पर सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करने भक्तों की कतारें लग गई। वहीं शहर के कई मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं की लाइने लगी रही। भीलवाड़ा के हरणी महादेव का मन्दिर 700 से 800 सौ साल पुराना हैं। यहां पूरे सावन महीनें पांच वक्त की रोजना पूजा की जाती हैं। सावन के पहले सोमवार को सुखिया सोमवार के रूप में मनाया जाता है। भक्तजन आज शिवालयों में विशेष पूजा-आराधना करते हैं। इस दिन भक्तजन अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए रूद्राभिषेक, जलाभिषेक व व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। आज के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से सारे कष्ट दूर होते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे