गाजियाबाद में 51000 पौधे लगाए गए

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जुलाई 2017, 1:51 PM (IST)

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत गाजियाबाद में 51000 पौधे लगाए गए। जन जन रोपण वृक्षारोपण के नाम से इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ,अस्पताल स्कूल आदि से लोगों ओर बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।



पूरे शहर की ग्रीन बेल्ट को हरा भरा किया गया, साथ ही प्रमुख चौराहों को भी पौधे लगाकर हरा भरा किया गया, इस प्रोग्राम में जीडीेए वीसी कंचन वर्मा, नगरायुक्त सीपी सिंह, मेयर अाशु वर्मा ओर गाजियाबाद सांसद वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह भी मौजूद रही।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


गाजियाबाद नागायुक्त ने बताया कि इन पौधों को लगाने के बाद इनकी देखरेख के लिए 3 साल का मेंटिनेंस की भी सुविधा की गई है, ताकि इन पौधों का विकास ठीक प्रकार से हो।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी