वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल : भारत-द. अफ्रीका का मैच गोलरहित ड्रा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 जुलाई 2017, 11:08 AM (IST)

जोहानसबर्ग। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को हॉकी वल्र्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल के ग्रुप मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ गोलरहित ड्रा खेला। भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी और मैच का आकर्षण भारतीय गोलकीपर सविता रहीं।

सविता ने नौवें और 52वें मिनट में दो शानदार गोल बचाए और दक्षिण अफ्रीका को बढ़त नहीं लेने दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों ही टीमें बराबर की टक्कर वाली नजर आ रही थीं। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से ठीक पहले 45वें मिनट में भारत के पास बढ़त लेने का अच्छा मौका था, जब अनूपा बारला दक्षिण अफ्रीकी गोलपोस्ट के काफी नजदीक पहुंच गई थीं, हालांकि वे इस मौके का फायदा नहीं उठा सकीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आखिरी क्वार्टर में मेजबान टीम ने बढ़त लेने की पुरजोर कोशिश की और एक खतरनाक हमला भी किया, लेकिन सविता ने बेहतरीन बचाव करते हुए भारत को गोल खाने से एकबार फिर बचा लिया। अंतत: मैच 0-0 से गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ और दोनों टीमों के अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

(IANS)

ये भी पढ़ें - शतकों के मामले में कोहली ने की इनकी बराबरी, सिर्फ इन दो से पीछे