Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 जुलाई 2017, 5:49 PM (IST)

डुकाटी की सुपरबाइक 1299 सुपरलेगेरा एक हाईस्पीड एडवांस सुपरबाइक है जिसे काफी सारे फंक्शन व सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया था। यह एक स्पेशल एडिशन है जिसकी दुनियाभर में केवल केवल 500 यूनिट बननी है। कीमत है 1.12 करोड़ रूपए जो किन्हीं चुनिंदा लोगों के बस की बात है। इसके बावजूद मार्केट में आने से पहले ही इसकी सभी 500 यूनिट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। खास बात यह है कि यह बाइक भारत की सड़कों पर भी दौड़ती हुई देखी जाने वाली है। जी हां, एक भारतीय युवा ने भी इस बाइक की एडवांस बुकिंग कराई है और वह बुकिंग कन्फर्म भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह बुकिंग कराई है ओबेरॉय ग्रुप ऑफ़ होटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक विक्रम ओबेरॉय ने, जिन्हें इसकी 209वीं नंबर की बुकिंग मिली है। हालांकि यह कोई गर्व की बात नहीं है कि इस बाइक को देश में लाया जाने वाला है लेकिन पूरे देश में केवल एक सिंगल पीस होना​ निश्चित तौर पर एक खास बात हो सकती है।

ये भी पढ़ें - Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम

इस मोटरसाइकिल को पिछले साल EICMA शो में दिखाया गया है। इस मोटरसाइकिल के वेट को कम रखने के लिए कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक की इंजन और फ्यूल टैंक को एल्युमिनियम से तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि इस बाइक का वेट केवल 167 किलोग्राम है। एग्जाॅस्ट को जेट विमान की तरह डिजाइन किया गया है। वहीं इसका अग्रेसिव लुक और मोटे टायर आपको एक राॅक स्टार सा लुक देने के लिए काफी हैं।

ये भी पढ़ें - भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

डुकाटी की इस सुपरलग्ज़री बाइक में 1285cc का L-ट्विन सुपरक्वाड्रो इंजन लगा है। यह भारी भरकम मशीन 215PS की पावर के साथ 146.5Nm का टाॅर्क जनरेट करती है। कंपनी की यह सबसे पावरफुल और एक्सपेंसिव बाइक है। 6 स्पीड गियरबाॅक्स को इस मशीन से जोड़ा गया है। बाॅश काॅर्निंग एबीएस सिस्टम, डूकाटी साइड कंट्रोल, डूकाटी पावर लाॅन्च के साथ डूकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स यहां दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे

सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में फुल्ली एडजेस्टेबल 43mm ओहलिन्स FL936 यूनिट और रियर में ओहलिन्स TTX36 फुल्ली एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में ट्विन 330mm डिस्क और रियर में 245mm डिस्क यहां देखने को मिलेंगे। इस मोटरसाइकिल की खूबसूरती को निहारने के लिए डुकाटी शोरूम की राह पकड़ी जा सकती है। कई बेहतरीन फीचर से लैस ये बाइक जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आएगी। हालांकि भारत में ये सिर्फ एक ही बाइक होगी।

ये भी पढ़ें - 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक