आनंदपाल मामले में मानवाधिकार आयोग का नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 5:08 PM (IST)

जयपुर। आनंदपाल मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में आनंदपाल के वकील एपी सिंह ने आयोग के समक्ष शिकायत कर आनंदपाल के एनकाउंटर को फर्जी बताया था। साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई थी। दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन ने सांवराद में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए आनंदपाल के परिजनों से शव कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार करना फिलहाल टाल दिया है। एहतियात के तौर पर सांवराद जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए है। सड़के खोद दी गई है। वहां 500 जवानों लगाए गए हैं।

इस मामले में गिरफ्तार की गई तीन महिलाओं की जमानत हो गई है। रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने इन तीन महिलाओं की जमानत अर्जी मंजूर कर उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। जमानत अर्जी में बताया गया था कि इस मामले से महिलाओं का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने उन्हें फंसाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे