अमृत योजना: चूरू होगा कचरा मुक्त एवं पोलिथीन फ्री

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 3:19 PM (IST)

जयपुर। राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ‘‘अमृत योजना‘‘ के तहत चूरू शहरी क्षेत्र में सीवरेज, ड्रेनेज, कचरा मुक्त, पोलिथीन मुक्त एवं पार्क विकसित कर शहरी लोगों को बेहतर जीवन के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ द्वारा अमृत योजना के तहत 25 जून को चूरू जिला मुख्यालय स्थित ताजूशाह तकिया पर ‘‘अमृत योजना’’ की दूसरी वर्ष गांठ पर 144.99 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया। सीवरेज परियोजना के तहत चूरू शहर में 135 किमी लम्बी सीवर लाईनें एवं शहर में अग्रसेन नगर, ताजूशाह तकिया, लोहिया काॅलेज मैदान एवं सैनिक बस्ती में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर शहर को सीवरेज व ड्रेनेज से जोड ़कर साफ-सुथरा बनाया जायेगा।

शहर के पार्षदों द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर परियोजना के सफल क्रियान्वयन में घर-घर सीवरेज कनेक्शन कराना सुनिश्चित किया जायेगा साथ ही चूरू शहर को पोलिथीन एवं कचरामुक्त बनाया जायेगा। शहर के लोगों को बीमारियों से दूर रखने के लिए शहर को साफ-सुथरा बनाने एवं कचरा संग्रहण कार्य में महत्ती योगदान लेने के लिए जागरुक किया जायेगा।

सीवरेज परियोजना की संवेदक एजेंसी वाईएफसी व जेटीआई (गुडगांव) द्वारा चूरू शहर में परियोजना का बेहत्तर निर्माण कार्य कर आमजन को गंदगी संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जायेगा। एजेंसी द्वारा चारों प्लांट संचालन करने के साथ-साथ आगामी दस वर्ष तक सीवरेज परियोजना का प्रभावी रख-रखाव करना भी सुनिश्चित होगा। सीवरेज परियोजना के तहत चूरू शहर में 8 हजार 765 सीवर कनेक्शन दिये जाकर 63 हजार 269 लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।

वाटर ड्रेनेज परियोजना - परियोजना के तहत गाजसर गिनाणी का 6.33 करोड़ रुपये लागत से सुदृढ़ विकास किया जायेगा। मैसर्स सृष्टि इन्फ्रा इंजीनियरिंग प्राईवेट लि.जयपुर द्वारा सर्वे कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

ग्रीन स्पेश व पार्क परियोजना - चूरू शहर में हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण निर्माण के लिए 248.54 लाख रुपये की लागत से अग्रसेन नगर, गांधी नगर, हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, वन विहार काॅलोनी, इन्द्रमणी पार्क एवं सैनिक बस्ती में छह पार्को का सर्र्वांगीण विकास किया जायेगा।

चूरू नगर परिषद के सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि सीवरेज परियोजना का निर्माण होने से शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा संचालित सीवरेज परियोजना के सफल क्रियान्वयन में शहर के पार्षदों द्वारा अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया जायेगा।

जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर को पोलिथीन मुक्त एवं कचरामुक्त बनाने के लिए आम व खास को परियोजना की सफलता के लिए सहभागी बनाने के सार्थक प्रयास किये जाएंगे। जिले में अमृत योजना के तहत आमजन को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, स्लोगन प्रतियोगिता, स्वच्छता जागरुकता रैली, पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे