इमरान बना रहे डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बढ़ाएंगे जागरूकता

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 2:20 PM (IST)

जल्द ही अजय देवगन की फिल्म बादशाहो में नजर आने वाले अभिनेता इमरान हाशमी अपने बच्चे के लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम करना शुरू कर चुके है। इमरान की यह फिल्म कैंसर पर आधारित होगी। आपको बता दें कि हाल ही में इमरान के बेटे ने कैंसर से जीत हासिल की है। इमरान हाशमी ने अपने बेटे के कैंसर और उस पर हुए इलाज के समय के संघर्ष की सारी बातें एक किताब में लिखी थी। ऐसे में अब इमरान हाशमी ने कैंसर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी लिखनी शुरू कर दी है, जिस पर काम शुरू हो चुका है।

इस बात की जानकारी अभिनेता ने रविवार के दिन ट्वीट के माध्यम से दिया। इमरान ने लिखा कि, ‘कैंसर पर एक डॉक्यूमेंट्री पर कार्य शुरू हुआ है। ये अपने शुरुआती चरण में है। कैंसर की दुनिया के बारे में लोगों में जागरूकता लाने के लिए ये महत्वपूर्ण है।’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि साल 2014 में इमरान के बेटे अयान में कुछ केंसर के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। अब अयान बिलकुल ठीक हैं। अयान, इमरान और परवीन शाहानी के बड़े बेटे है, जिनका जन्म 2010 में हुआ। गौरतलब है कि पिछले साल इमरान ने ‘द किस ऑफ लाइफ : हाउ ए सुपरहीरो एंड माइ सन डिफीटेड कैंसर’ नाम से एक किताब लिखी थी। इस किताब में इमरान का फिल्मी करियर, परिवार, उनके बेटे के जन्म, उसको कैंसर और इसके बाद इलाज की घटनाओं आ जिक्र था।

ये भी पढ़ें - आज भी इनकी खूबसूरती के कायल हैं लोग