सांगानेर फ्लाईओवर पर ट्रेफिक रोका, जाम लगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 1:08 PM (IST)

जयपुर। जेडीए ने सांगानेर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। इसके साथ ही वहां से तीन दिन के लिए ट्रेफिक रोक दिया गया है। मरम्मत के कारण अब सांगानेर फ्लाईओवर पर टोंक रोड से जयपुर आने वाला ट्रेफिक रोक दिया गया है। जेडीए ने यह काम सिम्पलेक्स कंपनी को दिया गया है।

गड्ढे पर पेच करके किया लीपापोती का प्रयास

जेडीए ने इस मामले में खासखबर में सबसे पहले खबर प्रकाशित होने के बाद तुरंत पेचवर्क करा कर लीपापोती करने की कोशिश की थी। इसके बाद पेचवर्क इस लायक नहीं था कि गड्ढे का भार सहन नहीं कर सके। अपनी खामी छिपाने के लिए जेडीए ने दोपहिया औऱ छोटे वाहनों का तो पुलिया से आगमन शुरू करा दिया था लेकिन भारी वाहनों को रोक दिया गया था। बाद में जांच कराई तो पुलिया की कंक्रीट में टूटी हुई मिली। इसके बाद जेडीए ने क्षतिग्रस्त कंक्रीट बदलाने का फैसला किया।
सोमवार को सिम्पलेक्स कंपनी की टीम लोखंडा लेकर पहुंच गई। ट्रेफिक बंद करा कर मरम्मत शुरु कराई गई। चारों तरफ से क्षतिग्रस्त कंक्रीट का हिस्सा हटाया गया है। इसके बाद अब नए सिरे से कंक्रीट लगाई जाएगी। कंक्रीट लगने और जमने में दो दिन का समय लगेगा।

ट्रेफिक जाम के हालात









ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ट्रेफिक पुलिस ने फ्लाईओवर से जयपुर की तरफ आने वाले वाहनों को पुुलिया से नीचे शुरू कराया गया है। इससे वहां जाम की स्थिति बन गई है। खासतौर पर सवेरे और शाम के समय एक किमी का जाम लग जाता है। पहले दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू रहने से थोडी दिक्कत कम थी लेकिन अब दोपहिया वाहन चालकों को भी फ्लाईओवर से गुजरने से रोक दिया गया है। एेसे में वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग