विंबलडन ग्रैंडस्लैम का 140वां एडिशन, गूगल ने बनाया खास डूडल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 जुलाई 2017, 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली। हर साल टेनिस के चार भव्य आयोजन ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन व यूएस ओपन होते हैं। इन चारों ग्रैंडस्लैम में से सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा विंबलडन की है और इसका खिताब जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। आज सोमवार (3 जुलाई) से विंबलडन का 140वां एडिशन शुरू होने जा रहा है।

ऐसे में गूगल ने भी इसकी लोकप्रियता को भुनाने के लिए एनिमेटेड डूडल जारी किया है। डूडल में दो रेकैट खेलते हुए नजर आ रहे हैं और ड्रॉप शॉट से पॉइंट बनता है। डूडल में रुफस द हॉक को भी जगह दी है, जो ऊपर से झांकते हुए नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि रुफस हॉक को कबूतरों को कोर्ट से दूर रखने के लिए रखा जाता है।

गूगल का एल चेयर अंपायर बन गया है। ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट लॉन टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। वर्ष 1877 में पहली बार विंबलडन का आयोजन द ऑल इंग्लैंड क्रोक्वेट एंड लॉन टेनिस क्लब ने किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विंबलडन के लिए फिट हो जाऊंगा : मरे

लंदन।
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने कहा है कि विंबलडन में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए कोर्ट पर उतरने से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। मरे को हाल ही में पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, लेकिन उनका कहना है कि वे जल्द ही फिट हो जाएंगे।

उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में ही चोट लगी थी तभी से वह ऑल इंग्लैंड कोर्ट पर अभ्यास सत्र के दौरान लंगड़ाकर चल रहे थे। मरे ने कहा कि मैं टूर्नामेंट और सात मैच खेलने के लिए फिट हो जाऊंगा। मैं आज जैसा महसूस कर रहा हूं अगर मैं उसी तरह महसूस करता रहा तो मैं खुश होऊंगा और मुझे कोई समस्या नहीं होगी।

अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं कुछ दवा ले लूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत पड़ेगी। मरे ने इसी चोट के कारण दो प्रदर्शनी मैच नहीं खेले थे और तीन दिन तक अभ्यास न करते हुए आराम किया था।

ये भी पढ़ें - ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’