UP: पुलिस अधिकारी की गला रेतकर हत्या, पिस्टल ले गए बदमाश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 01 जुलाई 2017, 4:58 PM (IST)

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद अब ऐसा ही मामला यूपी के बिजनौर में सामने आया है। बिजनौर में चौकी इंचार्ज (सब इंस्पेक्टर) शहजोर सिंह मलिक की शुक्रवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बदमाश पुलिस अधिकारी के शव को सडक़ किनारे खेत में फेंककर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जाते-जाते बदमाश उनकी पिस्टल भी साथ ले गए। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलिक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हमले के वक्त इंस्पेक्टर मलिक मंडावर थाने से बालावली चौकी जा रहे थे। दरोगा की हत्या से इलाके में हडक़ंप मच गया।

पुलिस मामले को लूट के बाद हत्या या खनन माफियाओं से रंजिश मानते हुए इस केस की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर भी गायब है। हालांकि, उनकी बाइक घटनास्थल से बरामद कर ली गई है। दारोगा के शव के पास एक हथियार मिला है, जिस पर खून के धब्बे हैं। पुलिस को आशंका है कि इसी हथियार से दारोगा की हत्या की गई है। आपको बात दें कि यूपी में अखिलेश सरकार के बाद योगी राज जारी है, लेकिन आपराधिक ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई बीजेपी की सरकार के कार्यकाल में इसी अवधि के दौरान इस साल मर्डर के 240, रेप के 179, डकैती के 20 और लूट के 273 केस दर्ज हुए हैं। यह पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना है। अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अप्रैल-मई में राज्य में मर्डर के 101, रेप के 41, डकैती के 3 और लूट के 67 केस सामने आये थे।

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...