वर्ष की शुरूआत टकराव से, अन्त ‘टाइगर जिंदा है’ से

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 जून 2017, 11:50 AM (IST)

वर्ष 2017 की शुरूआत बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादु कोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ से हुई। इसके एक सप्ताह बाद श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर की ‘ओके जानू’ से हुआ। यह दोनों फिल्में असफल रहीं। वैसे भी बॉक्स ऑफिस को इन दोनों फिल्मों से कोई खास उम्मीद नहीं थी। उसकी निगाह तो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘रईस’ और ‘काबिल’ पर थी। यह इस वर्ष का पहला बडा ‘टकराव’ था। दोनों फिल्में पहले से ही चर्चित थी। दर्शकों को इन दोनों का बेसब्री से इंतजार था। आपसी तनातनी और खींचतान के चलते प्रदर्शित हुई इन फिल्मों ने कहने को तो 100-100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया लेकिन यह दोनों फिल्में अपने वितरकों को संतुष्ट करने में असफल रहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बॉक्स ऑफिस को इस टकराव से नुकसान हुआ जिसने सितारों को भी सचेत किया। नतीजा अच्छा नजर आ रहा है क्योंकि अगस्त में प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों जब हैरी मेट सेजल और टॉयलेट एक प्रेमकथा ने अपना टकराव टाल लिया है। शाहरुख और अक्षय कुमार अभिनीत यह दोनों फिल्में 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन शाहरुख खान ने इस टकराव को टालते हुए स्वयं को एक सप्ताह पहले परदे पर लाने का निर्णय लिया। उनका यह कदम स्वागत योग्य है। इससे उनकी फिल्म को अपने साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शक जोडने का मौका मिलेगा। 4 अगस्त से 10 अगस्त के बीच रक्षा बंधन का त्यौहार पड रहा है और 11 अगस्त के सप्ताह में भी उन्हें जहां शनिवार, रविवार मिलेगा वहीं 15 अगस्त की छुट्टी का भी कुछ फायदा होगा।

ये भी पढ़ें - 44 M-A जया ने कही सिर्फ एक बात और अलग हो गए ​अमिताभ-रेखा

दीवाली पर कुछ टकराव देखने को मिलेगा, जब अजय देवगन की गोलमाल अगेन के सामने कुछ अन्य फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि यह कोई बडा टकराव नहीं है। वर्ष के अन्त में भी बॉक्स ऑफिस पर महाटकराव की संभावना बनी थी, जो अब स्वत: ही समाप्त हो गया है। पहले क्रिसमस के मौके पर सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ और रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक टकराने वाली थी, लेकिन बाद में राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म को आगामी वर्ष मार्च में प्रदर्शित करने की घोषणा की जिससे यह टकराव टला।

ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद

ज्ञातव्य है कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ ‘एक था टाईगर’ का सीक्वल है, जो इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म को चार दिन का लंबा वीकेंड और उसके बाद क्रिसमस व सर्दियों की 10 दिन की लंबी छुट्टियां मिलेंगी। कोई शक नहीं कि यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। सलमान खान और क्रिसमस का मौका.. यानि की बॉक्स ऑफिस धमाका। सलमान खान की टाइगर जिंदा है निश्चित रूप से 300 करोडी फिल्म है। यह सलमान खान की एक्शन फिल्म है। काफी समय के बाद सलमान खान- कैटरीना कैफ की जोडी साथ आ रही है। ऐसे में इस जोडी के सामने आना किसी भी फिल्म के लिए घातक साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब