शाहरुख की 7, आमिर की 5 और सलमान खान की 11, यह है 100 करोडी किंग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 30 जून 2017, 11:05 AM (IST)

हाल ही में प्रदर्शित हुई सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 100 करोडी क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के छठे दिन इस आंकडे को छुआ। समीक्षकों द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद इसने इस क्लब में प्रवेश कर लिया है। अपने ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 64.77 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान की 11वीं फिल्म है जिसने 100 करोडी क्लब में प्रवेश किया है। ट्यूबलाइट से पहले सलमान खान की दबंग, रेडी, जय हो, दबंग-2, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान ऐसी फिल्में रहीं हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है। इनमें से दो फिल्में बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पूर्व इस वर्ष की शुरूआत में प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने अपने प्रदर्शन के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड के आंकडें को पार किया था। शाहरुख खान की ‘रईस’ सातवीं ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है। इससे पहले उनकी रॉ वन, डॉन-2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने सौ करोड से ज्यादा का कारोबार किया है।
सौ करोड क्लब की स्थापना करने वाले अभिनेता आमिर खान इस फेहरिस्त में तीनों खान में तीसरे स्थान पर आते हैं। वर्ष 2008 में आई ‘गजनी’ के कारोबार से बॉलीवुड में 100 करोड क्लब की स्थापना हुई जिसमें अब तक सिर्फ तीनों खान का ही दबदबा है। आमिर खान की ‘गजनी’ के अतिरिक्त थ्री इडियट, धूम-3, पीके और ‘दंगल’ ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने बॉलीवुड में 200 और 300 करोड क्लब की स्थापना की।

ये भी पढ़ें - हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य

सौ करोडी क्लब के सलमान खान ऐसे सदस्य हैं जिनकी अब तक सर्वाधिक 11 फिल्में इसमें शामिल हैं। वर्ष 2010 में ‘दबंग’ से शुरू हुआ उनका यह सफर बदस्तूर जारी है। दबंग सलमान खान के करियर का ऐसा निर्णायक मोड रही जिसने उन्हें शिखर पर पहुंचा दिया। चुलबुल पांडे बने सलमान खान एक पुलिस ऑफिसर के रूप में इस फिल्म में नजर आए। इस फिल्म के जरिए दर्शक एक बार फिर से सिनेमाघरों की ओर लौटा। यह एक ऐसी आम मसाला फिल्म रही जिसमें सफलता का हर तत्त्व मौजूद था। इस फिल्म को दिहाडी मजदूरी करने वाले के साथ-साथ बंद एसी कमरों में बैठकर करोडों का कारोबार करने वालों ने भी सिनेमाघरों में जाकर देखा। सलमान खान बॉलीवुड के पहले ऐसे सितारे हैं जिनकी हर वर्ष प्रदर्शित होने वाली फिल्म इस क्लब में शामिल होती है। गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की, वहीं इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड का कारोबार किया। 300 करोड क्लब में आमिर खान की ‘पीके’, ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ शामिल हैं।
एक रोचक तथ्य यह है कि इन तीनों खान में लोकप्रियता के मामले में सलमान खान सबसे आगे हैं लेकिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आमिर खान सबसे अव्वल हैं। शाहरुख खान इन दिनों इन दोनों मोर्चों पर कहीं पीछे हैं।

ये भी पढ़ें - बचपन की तस्वीर में पहचानते हैं इस स्टार को?