शहर की लोक संपत्ति को विरुपित करने वाले छात्रों पर कारवाई के लिए कुलपति को भेजा पत्र

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 जून 2017, 10:33 PM (IST)

जयपुर। नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर नगर निगम जयपुर क्षेत्र में लोक संपत्ति को विरुपित करने वाले छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

आयुक्त जैन ने बताया कि नगर निगम जयपुर द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। निगम क्षेत्र विशेषकर जेएलएन मार्ग एवं टोंक रोड पर सार्वजनिक बस शेल्टर, विद्युत पोल, सरकारी व निजी भवनों की दीवारों पर बार-बार छात्रों द्वारा पोस्टर, पेम्फलेट, हैंडबिल आदि चस्पा कर दिए जाते हैं। इससे शहर की सुंदरता के लिए किए जा रहे प्रयासों में बाधा आती है।

आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में राजस्थान संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम 2006 लागू किया जा चुका है। इसकी धारा 3 के तहत संपत्ति विरुपित करने पर अधिकतम एक माह का कारावास तथा 1000 रुपए जुर्माना अथवा दोनों की सजा का प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में शहर की लोक संपत्ति को विरुपित करने वाले छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखने पर विचार किया गया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे