टीम इंडिया के कोच पद के लिए वेंकटेश भी देंगे दिग्गजों को टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 29 जून 2017, 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी अब टीम इंडिया के कोच पद के दावेदारों में शुमार हो गए हैं। वे अभी राष्ट्रीय जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वेंकटेश ने कोच के लिए आवेदन कर दिया है।

वेंकटेश पूर्व में भारत के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। यह जिम्मेदारी उन्होंने वर्ष 2007 से 2009 तक उठाई थी। 47 वर्षीय वेंकटेश के पास भारत के लिए खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। वेंकटेश ने 33 टेस्ट में 96 और 161 वनडे में 196 विकेट लिए थे।

उनकी कर्नाटक के ही जवागल श्रीनाथ के साथ जोड़ी खूब जमी थी। वे वर्ष 1994 से 2001 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद अनिल कुंबले ने कोच का पद छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर है और बीसीसीआई ने घोषणा की है कि अगले महीने शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच चुन लिया जाएगा। एक दिन पहले रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए आवेदन करने की घोषणा की थी। वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, डोडा, गणेश, टॉम मूडी और क्रेग मैक्डरमॉट पहले ही आवेदन कर चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है।

ये भी पढ़ें - गौतम गंभीर के घर आई एक और नन्ही परी, फोटो की शेयर