जीएसटी का इंतजार हम भी कर रहे हैं- वित्तमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 28 जून 2017, 8:33 PM (IST)


बठिंडा। वित्तमंत्री ने बुधवार को कहा है कि पंजाब सरकार भी जीएएसटी लागू होने का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि राज्य में इसके बाद राजस्व बढ़ेगा। वहीं टैक्स सिस्टम और आसान हो जाएगा। जिससे व्यापारी सुकून महसूस करेंगे। वहीं पत्रकारों ने जब किसानों की कर्ज माफी के सवाल किया तो वित्त मंत्री ने कहा कि कर्ज माफी से करीब 9 लाख किसान कर्जमुक्त हो जाएंगे।



उन्‍होंने कहा कि अकाली कांग्रेस सरकार ने अपने वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं। पहली बार अकाली दल 15 के आंकड़े तक सिमट गया है। इसलिए उसके नेता बौखलाहट में हैं। आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर अकालियों ने विधानसभा कार्रवाई रोकने की कोशिश की है।जिसका खामियाजा हमारे प्रदेश की जनता का होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे