सरकार करेगी आनंदपाल का अंतिम संस्कार !

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 27 जून 2017, 9:57 PM (IST)

जयपुर। कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का अंतिम संस्कार राज्य सरकार करा सकती है। आनंदपाल की शनिवार रात को चूरू के मोलासर गांव में एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन लगातार सीबीआई जांच कराने पर ही शव लेने को कह रहे है। इस बीच आनंदपाल के गांव सांवलदा में तनाव बना हुआ हैॆ।
आईजी बीकानेर रेंज सावंलदा रवाना हो रहे है। राज्य सरकार के अधिकारी लगातार दो दिन से प्रयास कर रहे थे कि परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार करे लेकिन उनके अड़े रहने से अब सरकार का प्रयास है कि किसी भी तरह शव का अंतिम संस्कार कर दिया जिससे गांव में तनाव समाप्त हो।

सीकर बंद की चेतावनी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले की आग सीकर पहुंच गई है। रावणा राजपूत व राजपूत समाज की सामूहिक मीटिंग हुई जिसमें सीबीआई जाँच सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रदर्शन कर, जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। मांगे नही मानने पर सीकर बन्द व आंदोलन की चेतावनी दी गई है। साथ ही बुधवार शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर