डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग परीक्षण करते धरा गया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 7:33 PM (IST)

गाज़ियाबाद। देश में भले ही बेटा और बेटी में फर्क ना करने को लेकर कई तरह के अभियान चलाया जाए। लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि अब भी लोग बेटा और बेटी में फर्क करते हैं और लिंग परीक्षण करवाते है लेकिन यह लोग जितने बड़े गुनहगार है, उतने बड़े गुनहगार वह लोग भी है जो ऐसे लिंग परीक्षण करते है।


गाजियाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां पर प्रशासन को खबर मिली थी कि एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिंग परीक्षण किया जा रहा है। लोनी इलाके का ये पूरा मामला है। जहां पर बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर सोमवार को पुलिस ने और प्रशासन ने रेड की। यहां पर पता चला की गर्भवती महिलाओं का लिंग परीक्षण किया जा रहा था। साथ ही उनका abortion करने के लिए भी व्यवस्था कराई जा रही थी। अगर गर्भ में पल रहे भ्रूण लड़का होता तो कम पैसे लिए जा रहे थे और अगर लड़की होने की बात सामने आती है तो अतिरिक्त पैसे लेकर गर्भपात भी कराया जा रहा था ।



शिकायत के बाद जब रेड की गई तो मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी फरार हो गए है। डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस को शक है कि यह एक गिरोह है जो लंबे समय से काम कर रहा है और दिल्ली तक भी इसके तार जुड़े हो सकते है। जांच के बाद ही पूरा मामला साफ होगा। इस मामले की जांच बकायदा प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में होगी। साथ ही एसडीएम का कहना है कि जिले में और भी ऐसी शिकायतें मिल रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - एनडीए के राष्ट्रपति कैंडिडेट रामनाथ कोविंद का कानपुर से क्या है नाता, जानें यहां ?