लाॅन्च का पता नहीं, बुकिंग 3 दिन में एक हजार के पार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 6:23 PM (IST)

जीप ब्रांड दुनियाभर में खास पाॅपुलर है लेकिन अब लगता है कि इस ब्रांड की पाॅपुलर्टी देश में भी बढ़ती जा रही है। इसकी वजह है कंपनी की आने वाली अफाॅर्डेबल एसयूवी कंपास, जो आने वाले कुछ महीनों में डीलरशिप पर दिखने लगेगी। इस एसयूवी की एडवांस बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है जो 50 हजार रूपए से कराई जा सकती है। लेकिन चौंकाने वाली खबर यह है कि जीप कंपास को केवल 3 दिनों में एक हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। लेकिन कमाल की बात यह है कि अभी इसकी लाॅन्चिंग की तारीख का पता नहीं है लेकिन इसके बावजूद एक हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग होना जीप की देश में बढ़ती पाॅपुलर्टी को साफ तौर पर बताता है। इसकी बुकिंग कंपनी डीलरशिप या फिर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कराई जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह एक फुल्ली एडवेंचर कार होगी जो AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएगी। बर्फीले, रेगिस्तान और पथरीले इलाकों में बखूबी ड्राइव के लिए यहां 3 ड्राइविंग मोड दिए जाएंगे। जैसाकि पहले भी बताया गया है कि यह जीप ब्रांड की एक प्रिमियम एसयूवी होगी। ऐसे में यह कार टाटा सफारी, टोयोटा फाॅच्र्युनर व फोर्ड एंडेवर से एक बेहतर विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें - चलेगी भी और उडेगी भी, देखी है कभी ऐसी कार

आपको बता दें कि जीप की यह पहली मेड-इन-इंडिया कार है जिसे पुणे के पास स्थित रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा। जापान, यूके और साऊथ अफ्रिका मार्केट में लिए इस कार को यहीं से एक्सपोर्ट किया जाने वाला है जो RHD (राइट-हैंड-ड्राइव) सेटअप के साथ होगा। अनुमान है कि इस एसयूवी की कीमत 15 लाख से 22 लाख रूपए के बीच होगा।

ये भी पढ़ें - नई कार खरीदने जा रहे हैं या बाइक, काम आएंगी ये बातें ....

पावर की बात करें तो इसे देश में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2 लीटर टर्बोचार्जड डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 160bhp की पावर के साथ 260Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा जबकि डीज़ल इंजन 170bhp की पावर के साथ 350Nm का टाॅर्क जनरेट कर सकेगा। 6-स्पीड मैनुअल के साथ 7-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स यहां मिलेगा।

ये भी पढ़ें - Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम