सरकार आनंदपाल का सम्मान से अंतिम संस्कार कराना चाहती है-कटारिया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 3:37 PM (IST)

उदयपुर। पुलिस एनकाउंटर में मारे गये गैंगस्टर आनंदपाल के शव को परिजनों द्वारा नही लेने और अपनी मांगो को लेकर पथराव करने के मामलें पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सरकार भी आनंदपाल के शव का सम्मान से अंतिम संस्कार करवाना चाहती है।
परिजनों द्वारा उसके शव को नही लेना उसके अन्याय हो रहा है, जबकि हमारें हिन्दू धर्म में शव को बहुत ज्यादा पवित्र और सम्मान से देखा जाता है। गृहमंत्री कटारिया ने आनंदपाल के गांव में ग्रामीणों द्वारा पथराव करने वाले लोगो पर भी कानूनी कार्रइवाई करने की बात कही। कटारिया ने कहा कि किसी भी एजेंसी या सीबीआई द्वारा इस एनकाउंटर की जांच कर ली जाये। पूरी दुनिया ने राजस्थान की पुलिस के काम को देखा है। इस दौरान कटारिया एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि पहले आनंदपाल ने पुलिस पर गोलियां बरसाई गई की थी, उसके बाद पुलिस ने गोली चलाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे