घाटी में अमन-शांति की दुआ के साथ कानपुर में तीन लाख नमाजियों ने अदा की नमाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 2:54 PM (IST)

हिमांशु तिवारी, कानपुर। बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज के लिए लाखों नमाजी इकठ्ठा हुए और घाटी के साथ देश में अमन-चैन की दुआ के साथ नमाज अदा की। नमाज अदा कर सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। बच्चों ने फूल व पुष्प गुच्छ राजनेताओं व अफसरों को देकर शुभकामनाएं दी।

बड़ी ईदगाह पर ईद के अवसर पर लाखों नमाजियों ने नमाज अदा कर, खुदा से अमन चैन की दुआ मांगी। खास बात यह रही कि यहां पर नमाज अदा करते हुए सभी ने जम्मू-कश्मीर के हालात बेहतर होने व पूरे देश में हिन्दू-मुस्लिमों के एकजुट हो सौहार्द बनाये रखने को दुआ में शामिल किया। नमाज के बाद सभी लोगों ने गिले-शिकवे मिटा कर एक-दूसरे को गले मिल कर बधाई दी।

इस दौरान बच्चों में भी ईद के त्योहार को लेकर खुशी दिखाई दी। बच्चों ने फूल देकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। नमाज अदा होने के बाद नमाजियों ने मौजूद अधिकारियों से हाथ मिला कर ईद की शुभकामनाएं दी। पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी ईदगाह पहुंचे और लोगों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इसके साथ सभी दलों के नेतागण ने नमाजियों के गले मिल कर मुबारकबाद दी। बड़ी ईदगाह की तरह ही पूरे जनपद में स्थित मस्जिदों में नजारा देखने को मिला। यहां पर नमाज अदा कर लोगों ने बधाई देकर त्योहार की खुशियां बांटी।

अधिकारियों ने दी मुबारकबाद :

नमाज के बाद मौके पर मौजूद एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी आलोक सिंह, मंडलायुक्त पी.के. महंती, डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी सोनिया सिंह सहित उपस्थित सभी अफसरों ने बधाई दी। इस मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा, ये बड़ा ही खुशी का दिन है। एक-दूसरे के त्योहार की खुशियां बांट कर त्योहार का आनन्द लें। एसएसपी सोनिया सिंह ने भी ईद के मौके पर सभी शहर के लोगों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद दी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम


सोमवार सुबह से ही जिला प्रशासन की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंम्भीर दिखाई दी।
बड़ी ईदगाह पर चौराहों से लेकर हर तरफ प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। सुरक्षा को यहां पर प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। जिला प्रशासन ने ईदगाह के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। पुलिस कर्मी ईदगाह के आस-पास की बिल्डिंग से दूरबीन के जरिये हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए थे। सुरक्षा के लिहाज से इस बार प्रशासन ने नगर निगम की क्रेन के जरिये भी संदिग्धों पर नजर रखी गई। लगभग 30 फिट की ऊंचाई से खड़े होकर क्रेन से पुलिस कर्मी द्वारा निगरानी की गई। नमाजियों को जल निगम के द्वारा पानी की व्यवस्था भी की गई थी।

ये भी पढ़ें - एनडीए के राष्ट्रपति कैंडिडेट रामनाथ कोविंद का कानपुर से क्या है नाता, जानें यहां ?