सरकारी अस्पताल बना तबेला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 2:15 PM (IST)

संभल। योगी सरकार का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बिलकुल भी डर नहीं है। सरकार गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए क्या क्या उपाय कर रही है। लेकिन ऐसे अधिकारियों की वजह से बेचारा गरीब पिस रहा है, योगी सरकार की चेतावनी के बावजूद भी ऐसे अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है।


ऐसा ही एक मामला बहजोई के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला है, जहाँ पर मरीज को इलाज ना देकर बल्कि डाॅक्टर साहब फटकार लगाते नजर आ रहे है।इतने से भी डॉ का दिल नहीं भरा तो मरीज के साथ बद्तमीजी से पेश आ रहे है । थाना धनारी के ललित को कुछ दिन कुत्ते ने काट लिया, जिसका इंजेक्शन सरकारी अस्पताल बहजोई में एक बार लगा दिया। दोबारा 25 जून के लिए बुलाया गया ललित अपने पिता के साथ दूसरा इंजेक्शन लगवाने आया था । लेकिन अस्पताल में इंजेक्शन के बजाय उसके पिता को डॉक्टर की फटकार मिली।


और डाॅक्टर ने इंजेक्शन लगाने से साफ इंकार कर दिया और बद्तमीजी से पेश आने लगे। उसी समय मीडिया के लोग मौके पर पहुँच गए, लेकिन डॉ का पारा चढ़ा हुआ ही था क्योंकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यह डॉ अक्सर शराब के नशे में ही रहता है और मरीज से कहने लगा की नहीं लगेगा इंजेक्शन।


वहीं मीडिया बालों को देखकर डाॅक्टर का दिमाग ठिकाने आने लगा, लेकिन शराब कहां मानने वाली थी जो डाॅक्टर साहब शांत होते। यह डाॅक्टर अक्सर विवादों में रहते है और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती जिससे इनके हौसले बुलंद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे