जरूर चमकेगी ‘ट्यूबलाइट’, दर्शकों में समझ की कमी, चाहत सिर्फ एक्शन की

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 1:00 PM (IST)

सलमान खान की गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ने अपने पहले वीकेंड में मात्र 65.67 करोड का कारोबार किया है। वर्ष 2012 से लेकर 2017 की ईद पर प्रदर्शित फिल्मों में यह पहली ऐसी फिल्म रही है जिसे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई है। इससे पहले ईद पर प्रदर्शित फिल्मों—एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015) और सुल्तान (2016) ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘ट्यूबलाइट’ को लेकर यह तो तय था कि इसकी ओपनिंग बडी नहीं होगी लेकिन यह उम्मीद कतई नहीं थी कि फिल्म तीन दिन में सिर्फ 66 करोड का ही कारोबार करेगी। सोमवार और मंगलवार दो दिन ईद का त्यौहार है जिसके चलते उम्मीद है कि फिल्म का कारोबार बढेगा और फिल्म मंगलवार तक बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड के आंकडे को पार करने में सफल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सलमान खान को दर्शक इस तरह लाचार देखने के आदी नहीं हैं। फिल्म देख रहे दर्शकों को इस बात पर हैरानी हो रही है कि कबीर खान ने सलमान खान को इतना बेबस, लाचार और अपंग क्यों दिखाया है। जिन दृश्यों में सह कलाकारों द्वारा सलमान खान को थप्पड मारे गए हैं उन्हें देखते समय दर्शक खीझ जाता है, क्योंकि यह उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। हालांकि सलमान खान का अभिनय और कबीर खान का निर्देशन बेहतरीन है इसके बावजूद दो ऐसी चीजों का अभाव है जिसके बूते दर्शक सिनेमाघर की तरफ कम रुख कर रहा है और वह है रोमांस और एक्शन का अभाव।

ये भी पढ़ें - बचपन की तस्वीर में पहचानते हैं इस स्टार को?

फिल्म में सलमान खान के ऊपर कोई रोमांटिक गीत नहीं है जबकि उनकी पिछली प्रदर्शित सभी फिल्मों में इस पहलू को विशेष तौर पर रखा गया है। यूं तो उनकी पिछली सफल फिल्म ‘सुल्तान’ भी अपने विषय के कारण अलग थी, लेकिन उसमें प्रेम था, जुदाई का गम था, जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लाया साथ में था बॉक्सिंग का वो दांव जिसमें दर्शक चारों खाने चित्त हुआ। दर्शकों को फिल्म में नायिका का न होना भी खला। झू झू का किरदार मुख्य किरदार नहीं अपितु चरित्र भूमिका बन कर रह गई है, जिसे कोई भी अभिनेत्री निभा सकती थी लेकिन कथानक की मांग के चलते इसमें चीनी अभिनेत्री को लिया गया। वैसे एमी जैक्सन भी इसे बखूबी निभा सकती थीं।

ये भी पढ़ें - 2019: 47 साल बाद टूटेगा राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, सलमान बनाएंगे...

इन बातों के अलावा इस फिल्म की तुलना बाहुबली-2: द कन्क्लूजन से की जा रही थी कि यह फिल्म उससे ज्यादा कमाई करेगी, जो बिलकुल गलत था। बाहुबली का प्रश्न दर्शकों के लिए दो साल तक ज्वलंत समस्या बना रहा, जिसका जवाब वे तुरंत पाना चाहते थे और जैसे ही फिल्म प्रदर्शित हुई दर्शकों की सुनामी आयी और उसे इतनी ऊँचाई पर ले गई जहां पर पहुंचना अब मुश्किल नहीं तो नामुमकिन जरूर है। खैर, बॉक्स ऑफिस को उम्मीद का दामन नहीं छोडना चाहिए, सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ जरूर रोशन होगी, बस दर्शकों को समय पर समझ आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं