वुशु खेलकूद प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 12:56 PM (IST)

नेरचौक। जिले के बल्ह घाटी में दो दिनों से चल रही वुशु खेलकूद प्रतियोगिता को रविवार को संपन्न हो गई हुई। जिला स्तरीय वुशु खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया है। जिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उनका चयन अब राज्यस्तरीय खेलों के लिए हुआ है। समापन समारोह में उपायुक्त मंडी व प्रदेश वुशु संघ अध्यक्ष संदीप कदम ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। वुशु संघ के सचिव पी.एन.आजाद ने उपायुक्त मंडी को शॉल व टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। मुख्यतिथि संदीप कदम ने वुशु खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत चली रहती है, जो बच्चे जीत नहीं पाए वे और मेहनत कर जीत हासिल करें। दोपहर में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी की धर्मपत्नी कृष्णा चौधरी ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कुछ विजेता खिलाड़ियों को पदक भी बांटे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
प्रतियोगिता में 36 वेट कैटिगरी के सब जुनियर वर्ग में हेम चंद ने स्वर्ण ,पारथ रजत व कुनाल गुलेरिया व जतिन ने कांस्य पदक हासिल किया। 32 किलो वर्ग में अंतरिक्ष राठोर को स्वर्ण, सौरभ रजत, चंपक व शिवेन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 45 किलो भार वर्ग में ईशांत स्वर्ण ,विवके रजत व जसपिंछर सिंह को कांस्य पदक मिला। 28 किलों वर्ग में उमेश चौहान सवर्ण आदर्श रजत तथा अनिकेतन व अमन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें