अमन-चैन की दुआओं के साथ मन रही है ईद, दे रहे हैं मुबारकबाद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 26 जून 2017, 11:01 AM (IST)

जयपुर। सोमवार को प्रदेश भर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। तीस दिन के रोजे के बाद ईद आई है। जयपुर में ईदगाह, जौहरी बाजार मस्जिद, रामगंज बाजार, शास्त्रीनगर समेत मुस्लिम इलाकों में लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लग कर ईद मुबारक की। जयपुर के अलावा, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर में सवेरे मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सहित मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में गले मिलकर ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया।
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा भी सोमवार तड़के जियारत के लिए खोल दिया गया जो दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा। खिदमत के वक्त जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा।
मुख्य नमाज सुबह 9.30 बजे केसरगंज स्थित ईदगाह में अदा की गई। इसके अलावा दरगाह स्थित शाहजहानी मस्जिद में सुबह 8.30 बजे, संदली मस्जिद में 9 बजे, कलक्ट्रेट मस्जिद में 9.15 बजे, क्लॉक टावर मस्जिद में सुबह 10 बजे नमाज अदा की गई।
ईद पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सिवइयां और गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला चलेगा। बड़ों ने बच्चों को ईदी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे