आफरीदी ने विश्व कप के लिए दी महिला टीम को यह सलाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 जून 2017, 5:20 PM (IST)

दुबई। इंग्लैड में 24 जून से शुरू होने जा रहे महिला वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। अब तक का इतिहास देखें, तो पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी फीका रहा है। ऐसे में उनके फैंस को इस बार भी उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं होगी।

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने अपने देश की महिला क्रिकेट टीम खिलाडिय़ों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का अनुसरण करने की सलाह दी है। पाकिस्तान ने रविवार को भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर जारी एक संदेश में आफरीदी ने कहा कि मैं देश की महिला क्रिकेट टीम को वही सलाह देना चाहूंगा, जो मैंने पुरुष टीम को दी थी। खिलाडिय़ों को भयमुक्त क्रिकेट खेलना चाहिए और हार से नहीं डरना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आफरीदी ने कहा कि कोई भी नकारात्मक विचार आपके कौशल में रुकावट बन सकता है और इसलिए सफलता के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है। उन्होंने कहा, आईसीसी महिला विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। वह देश की पुरुष टीम से प्रेरणा ले सकती है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’