जाट समाज के आंदोलन से राजस्थान रोडवेज को लाखों का नुकसान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 जून 2017, 4:58 PM (IST)

धौलपुर। भरतपुर-धौलपुर जिलों के जाट समुदाय द्वारा आरक्षण को लेकर किए गए जाम ने राजस्थान परिवहन निगम की बसों को खासा प्रभावित किया है। भरतपुर में शुक्रवार को राजस्थान बॉर्डर पर जाट समुदाय के लोगों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। लोगों द्वारा धौलपुर से जयपुर जा रही रोडवेज की एक बस में तोडफ़ोड़ किए जाने के बाद धौलपुर परिवहन निगम ने अपनी सभी बसों का संचालन बंद कर दिया है। दो दर्जन बसों का संचालन बंद होने से रूपवास, बयाना, नदबई, भरतपुर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को वाहन नहीं मिलने से रोडवेज बस स्टैंड पर ही यात्री डेरा डाले हुए हैं।

राजस्थान परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक रमेश मेहंदी दत्ता ने बताया कि जाट आरक्षण को लेकर भरतपुर से जयपुर जाने वाली सभी दो दर्जन बसों का संचालन बंद कर दिया है। सुबह जो बस गई थी उसमें तोडफ़ोड़ होने के कारण सभी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर जाने वाली आठ बसें और भरतपुर वाया रूपवास होते हुए 24 बसें बंद करनी पड़ी हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि बसों का संचालन बंद होने से रोडवेज को तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। भरतपुर जाने वाले यात्री मुन्ना खान ने बताया कि सुबह से बस स्टैंड पर खड़े हैं और भरतपुर जाने वाली सभी बसों को बंद कर दिया है।


ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख