प्रदेश में 1.64 लाख मैट्रिक टन मूंग खरीद, किसानों को हुआ 862 करोड़ रुपये का भुगतान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 जून 2017, 4:47 PM (IST)

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पहली बार मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत समर्थन मूल्य पर 70 हजार 731 किसानों से 1 लाख 64 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग की खरीद कर लगभग 862 करोड़ रुपये का भुगतान काश्तकारों को कर दिया गया है। यह मूंग खरीद 74 केन्द्रों पर राजफैड, एफसीआई, नैफैड एवं तिलम संघ द्वारा की गई थी। किलक ने बताया कि 14 जिलों के 43 केन्द्रों पर राजफैड द्वारा सर्वाधिक 49 हजार 263 किसानों से 1.04 लाख मैट्रिक टन से अधिक मूंग की खरीद की गई। इन किसानों को 546.65 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है और शेष 21 हजार 468 किसानों से एफसीआई, नैफैड एवं तिलम संघ ने 31 केन्द्रों के माध्यम से 60 हजार मैट्रिक टन मूंग की खरीद कर लगभग 312 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा जोधपुर जिले की 6 समितियों ने 15 हजार 582 किसानों से 35 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग की खरीद कर 185 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। पाली जिले की 3 समितियों ने 5 हजार 77 किसानों से 10 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग खरीद कर 52 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। जबकि जैसलमेर की 3 समितियों ने 5 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग खरीद कर 30.34 करोड़ रुपये का भुगतान जिले के 2 हजार 80 किसानों को किया है। बीकानेर जिले की समिति ने 140 किसानों से 3 हजार 805 मैट्रिक टन मूंग की खरीद कर 1.98 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार नागौर जिले के 9 हजार 276 किसानों से 5 समितियों ने 25 हजार 932 मैट्रिक टन से अधिक मूंग की खरीद कर 135 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। सीकर जिले की 2 समितियों ने 3 हजार 209 किसानों को 254 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया तथा इनसे 48 हजार 710 मैट्रिक टन मूंग की खरीद की। हनुमानगढ़ जिले की 6 समितियों ने 2 हजार 684 किसानों से 46 हजार 107 मैट्रिक टन से अधिक की मूंग की खरीद की तथा उन्हें इसके लिए 24.09 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले के 2 हजार 851 किसानों से 2 समितियों ने 33 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग खरीद कर 17.60 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया। जयपुर जिले के 2 हजार 137 किसानों से 2 समितियों ने 25 हजार मैट्रिक टन से अधिक मूंग खरीद कर लगभग 13.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसी प्रकार चूरू एवं अजमेर जिले की 3-3 समितियों ने क्रमशः 2 हजार 535 एवं 2 हजार 335 किसानों से 54 हजार 63 एवं 37 हजार 230 मैट्रिक टन मूंग की खरीद कर 28.24 करोड़ रुपये एवं 19.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
किलक ने बताया कि श्री गंगानगर जिले की 5 समितियों ने 967 किसानों से 18 हजार 832 मैट्रिक टन से अधिक मूंग खरीद कर 9.84 करोड़ रुपये का भुगतान किया। भीलवाड़ा जिले की समिति ने 362 किसानों को 2.84 करोड़ रुपये का भुगतान किया, किसानों से 5 हजार 437 मैट्रिक टन मूंग की खरीद की तथा टोंक जिले की समिति द्वारा 19 किसानों से 233.80 मैट्रिक टन मूंग की खरीद कर 12.22 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे