बद्रीनाथ हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, आवाजाही बाधित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 जून 2017, 10:58 AM (IST)

हरिद्वार। बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच खांखरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। घटनास्थल से ट्रक चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक में इतनी भयानक तरीके से सिलेंडर फटे, जैसे कहीं विस्फोट हो गया। देखते ही देखते पूरा ट्रक जल कर राख हो गया। शुक्रवार सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर खांखरा में गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक खड़ा था। तभी अचानक ट्रक में आग गई। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते ट्रक में भयंकर विस्फोट होने लगे।

बताया जा रहा है कि कुछ ही क्षण में ट्रक और गैस सिलेंडर जल कर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जल कर राख हो गया। ट्रक में इतने भयंकर विस्फोट हो रहे थे कि किसी ने आस-पास जाने की हिम्मत ही नहीं जुटाई। इस बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही। बद्री-केदार और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्री काफी परेशान भी रहे। आग पर काबू पा लिया गया है। हाईवे पर यातायात भी बहाल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे