गारंटी मिलने पर ही कोच पद के लिए आवेदन करेंगे रवि शास्त्री!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 जून 2017, 5:59 PM (IST)

नई दिल्ली। दो दिन पहले टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली से विवाद के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीसीसीआई ने बुधवार को ऐलान किया कि अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा।

इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने क्रिकेटनेक्सट वेबसाइट के हवाले से यह साफ कर दिया है कि वे इस मामले पर बीसीसीआई या क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) से ही बात करेंगे। अगर उन्हें गारंटी दी जाती है कि मुख्य कोच की नौकरी उन्हें ही सौंपी जाएगी, तो ही वे आवेदन करेंगे।

शास्त्री ने कहा कि कोच पद के लिए कतार में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश कोचिंग के लिए पहले ही अप्लाई कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सीएसी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं। इनमें से गांगुली के साथ शास्त्री के समीकरण सही नहीं है। ऐसे में शास्त्री की वापसी आसान नहीं होगी क्योंकि सीएसी पहले सभी दावेदारों का इंटरव्यू लेगी। शास्त्री ने पिछले साल कोच के लिए आवेदन किया था और तब कुंबले को उन पर प्राथमिकता दी गई थी। शास्त्री को वर्ष 2015 के वनडे विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर का कार्यकाल पूरा हो जाने पर डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....