और अब अरशद वारसी के बंगले पर चला बीएमसी का हथौडा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 जून 2017, 4:14 PM (IST)

कुछ माह पूर्व मुंबई बीएमसी ने स्टैण्डअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के बंगले के कुछ हिस्से को अवैध गैर कानूनी बताते हुए उसे तोड दिया था और अब ऐसा ही कुछ उसने अभिनेता अरशद वारसी के बंगले पर किया है। खबरों के अनुसार बीएमसी उनके बंगले के कुछ हिस्से को तोड चुकी है और उसके अलावा एक और नोटिस दिया गया है। बुधवार सुबह बीएमसी ने अभिनेता अरशद वारसी के वर्सोवा वाले बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार बीएमसी को खबर मिली थी कि अरशद ने इस बंगले में एक अतिरिक्त फ्लोर गैर-कानूनी तरीके से बनवाया है। दरअसल ये शिकायत अरशद वारसी के सोसायटी वालों ने बीएमसी को 4 महीने पहले से दी थी। बीएमसी ने बीते शनिवार के दिन अरशद के घर के सामने नोटिस भी चिपकाया था, लेकिन बीएमसी को अरशद की तरफ से कोई जवाब नही मिला तो बीएमसी ने उनके घर का एक हिस्सा तोड गिराया। इतना ही नहीं बीएमसी ने अरशद को एक दूसरा नोटिस भी दिया है कि, वे या तो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए फ्लोर को तोडे या फिर उन्हें परमिशन दे कि वे उन्हें बंगले के भीतर जाकर कायदे से उस फ्लोर को तोडऩे दें। जब इस अवैध निर्माण के बारे में अरशद से पूछा गया तो उन्होंने कबूल किया है कि 1300 स्क्वेयर फुट की अनधिकृत जगह घेरी थी। अब अरशद कोर्ट स्टे लेने की सोच रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे