ट्यूबलाइट : बड़ी ओपनिंग की उम्मीद नहीं, एडवांस शुरू, 4 दिन 150 करोड़

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 जून 2017, 2:30 PM (IST)

मात्र 44 घंटे बाद बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म ट्यूबलाइट का प्रदर्शन होने जा रहा है। सिनेमाघरों ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। एकल सिनेमा के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों ने ऑनलाइन और टिकट खिड़की पर इसे शो टाइम के अलावा चालू कर दिया है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों की चेन ने इस फिल्म की टिकट दरों में काफी इजाफा किया है। सिनेपॉलिस और आइनॉक्स सिनेमाघरों में इस फिल्म की टिकट दर 220 रुपए से लेकर 550 रुपए तक रखी गई है। महंगी टिकटों के चलते दर्शकों का रूझान एडवांस में कुछ कम नजर आ रहा है। हालांकि यह सप्ताह प्रदर्शित होने वाली सोलो फिल्म है। इसे लेकर ट्रेड विश्लेषकों को विश्वास है कि यह बड़ी ओपनिंग लेगी, लेकिन ऐसा महसूस नहीं हो रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म पहले दिन लगभग 30-32 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी। निर्देशक एस.एस. राजामौली की बाहुबली-2 ने पहले दिन हिन्दी वर्जन में 41 करोड़ की ओपनिंग लेकर इस वर्ष की अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड की बराबरी करना भी ट्यूबलाइट के बस की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाहुबली 28 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी और उस दिन वर्किंग डे था। इसके बावजूद फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। छुट्टी और बड़े त्यौहार के दिन प्रदर्शित होकर भी हिन्दी फिल्में इतनी बड़ी ओपनिंग नहीं ले पाती हैं। पिछले तीन साल में एक मात्र अपवाद के रूप में रही शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ऐसी है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। बाहुबली-2 भी इस कीर्तिमान को ध्वस्त नहीं कर पाई है। भारत की पहली सबसे बड़ी कामयाब फिल्म दंगल भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले मात्र 26 करोड़ का व्यवसाय कर पाई। ट्यूबलाइट का पहला दिन 30-32 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन रविवार और चौथे दिन सोमवार को ईद होने के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिन 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी, इसमें कोई दोराय नहीं है।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में