More 3 of 12,265 गाजियाबाद: किसानों ने बीच सड़क पर बैठ किया योग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 जून 2017, 1:45 PM (IST)

गाजियाबाद। जहां एक ओर पूरा विश्व 21 जून को योगा दिवस के रूप में मना रहा है वहीं ऐसे में किसान सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सड़कों के बीच मे धरने पर बैठकर योगा कर रहे है।
किसान यूनियन के बैनर तले आज गाजियाबाद राहीसपुर ओर आसपास के गांव के लोग आज हापुड़ मेरठ रोड पर एक तरफ़ की सड़क पर धरने पर बैठ गए और योगा शुरू कर अपना गुस्सा जाहिर किया।बकौल किसान सरकार चाहे जिसकी भी रही हो किसानों की हमेशा से ही अनदेखी होती आयी है।
किसानों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहितकर ली जाती है किसनों को कुछ नही मिलता जो किसान दिन रात मेहनत कर रहा है अपना खून पसीना बहा रहा है सरकारे आती हैं जाती हैं मगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती।
किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं मगर जिस तरह से सड़क पर किसान योगा कर रहे है और सरकार के विरुद्ध अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं उससे परेशानी आम जनता को होनी तय है। हालांकि किसान जहां एक ओर सड़क रोक कर धरना ओर योगा कर रहे थे ,वही दूसरी ओर जाम में लगे लोगों को खुद ही पानी भी पिलाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे