इंडीज दौरे पर इन्हें ज्यादा जिम्मेदारी देने के पक्ष में हैं राहुल द्रविड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 जून 2017, 11:17 AM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार के बाद पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी विंडीज दौरे के लिए अपनी अंतिम एकादश में प्रयोग करने चाहिए। भारत का विंडीज दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है। भारत की अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है।

इस दौरे पर टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है। क्रिकइंफो ने द्रविड़ के हवाले से लिखा है, अगर केदार टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। वे नंबर-6 पर अपने आपको छुपा रहे हैं। उन्हें चौथे नंबर की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और देखना चाहिए की वे क्या कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छी बात, नहीं तो फिर किसी और स्थान पर खेलना चाहिए। जब आपके पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है जिसे भारत को बचाने की जरूरत है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी करना अच्छा नहीं है। द्रविड़ ने कहा, पांड्या अपनी गेंदबाजी भी कर रहे हैं।

उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है ताकि वे अपने आपको बेहतर कर सकें और ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो। चयनकर्ताओं ने विंडीज दौरे के लिए अपनी मुख्य टीम भेजने को ही प्राथमिकता दी है। विंडीज दौर पर पांच एकदिवसीय और एक टी20 मैच खेला जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम प्रबंधन युवा खिलाडिय़ों को मौका दे। इस टीम में दो युवा खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन कुलदीप यादव को चुना गया है। द्रविड़ ने कहा कि भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी फुल स्ट्रैंथ टीम भेजने का फैसला किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे इस दौरे पर अंतिम एकादश में प्रयोग करेंगे और ज्यादा खिलाडिय़ों को मौके देंगे।

द्रविड़ ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाडिय़ों को आराम देकर कुछ युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया जाना चाहिए जिससे टीम की बैंच स्ट्रैंथ को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, हमने सब चीजें आजमा के देख लीं, लेकिन मेरा मानना है कि युवी और धोनी फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं और ये वो खिलाड़ी हैं जो हमें आगे ले जाएंगे इसके बारे में किसी को शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा, यह कुलदीप के लिए अच्छा समय है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है। उनके पास काबिलियत है और साथ ही उनकी गेंदबाजी में मिस्ट्री है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने