बीकानेर में पाक सीमा के पास पकडा सीआरपीएफ का पूर्व जवान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 5:37 PM (IST)

नई दिल्ली। बीएसएफ ने राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला के भारत-पाक सीमा के अश्वनी पोस्ट के पास स्थित गांव भागु से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सीआरपीएफ के पूर्व जवान को संदिग्ध हालात में हिरासत में लिया है। गुप्तचर एजेंसियां उससे संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस थाना सुरनकोट निवासी सीआरपीएफ का पूर्व जवान मुमताज हुसैन पुत्र सलीम खान खाजूवाला में भारत-पाक बॉर्डर पर भागु गांव में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। बीएसएफ की नीलकंठ चौकी के जवानों ने उसे पकडा। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था तो बीएसएफ ने उसे संदिग्ध मानकर खाजूवाला थाना पुलिस को सौंप दिया।

उससे 3890 रूपए, एक मोबाइल, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ है। बीएसएफ की 16वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर संदीप मलिक ने संदिग्ध व्यक्ति की जांच के लिए पुलिस को परिवाद दिया है। मंगलवार सुबह मुमताज को खाजूवाला से जिला मुख्यालय बीकानेर भेज दिया गया। खुफिया एजेंसियां मुमताज से कडी पूछताछ करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे