...तो इसलिए टीम इंडिया के साथ इंडीज नहीं गए कोच अनिल कुंबले

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 4:35 PM (IST)

लंदन। पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच लगातार विवाद की खबरें आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम से इस बात को फिर हवा मिली है। दरअसल मंगलवार को कुंबले वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के साथ नहीं गए। हालांकि टीम के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कुंबले के नहीं जाने की वजह कोहली से विवाद नहीं है।

कुंबले को यहां जारी आईसीसी वार्षिक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए रुकना पड़ा है और वे इससे बाद टीम से जुड़ जाएंगे। सोमवार से शुरू हुई कॉन्फ्रेंस 23 जून तक चलेगी। कुंबले आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं और इस कमेटी की बैठक 22 जून को होगी। इस बारे में बीसीसीआई के एक और अधिकारी ने कहा कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई महीने पहले से आईसीसी मीटिंग की तारीखें और इंडीज दौरे का कार्यक्रम तय था।

कुंबले को भी इसकी जानकारी होगी, लेकिन मुझे लगता है कि वे शायद अब कोच के रूप में सेवा जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाल ही इंग्लैंड की धरती पर खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुंबले और कोहली के बीच दूरियां साफ नजर आ रही थीं। यहां तक कि अभ्यास सत्र में वे दोनों नेट पर भी साथ नहीं दिखे। कुंबले गेंदबाजों को जरूर टिप्स देते नजर आए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सूत्रों का कहना है कि इससे पहले शनिवार को कोहली ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सदस्यों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली व वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक घंटे चली बैठक में कुंबले को लेकर एतराज जताया था। उनके साथ बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी भी थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले का कार्यकाल खत्म होना था, जिसे बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे तक बढ़ा दिया था। कोच के लिए बीसीसीआई के मंगाए आवेदनों में कुंबले को सीधे एंट्री मिली है। पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी कोच के लिए दावेदारी पेश की है। भारत को वेस्टइंडीज में 23 जून से पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।

ये भी पढ़ें - चैम्पियंस ट्रॉफी : फाइनल में ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण