अय्यारी के साथ होगा 2.0 का मुकाबला, नीरज पांडे असुरक्षित, बदलेंगे दिन!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 4:24 PM (IST)

आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर दो फिल्मों का टकराव होने जा रहा है। यह दोनों फिल्में हालांकि अलग-अलग जोनर की हैं लेकिन इन दोनों के सितारे बडे हैं और दोनों का उद्देश्य दर्शकों की वाहवाही लूटना है। एकतरफ गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां नीरज पांडे अपनी फिल्म अय्यारी लेकर हाजिर हो रहे हैं, वहीं दक्षिण के ख्यातनाम निर्देशक एस. शंकर अपनी मेगा बजट साई फाई फिल्म 2.0 को पेश करने जा रहे हैं। इन दोनों फिल्मों की प्रदर्शन तिथि एक ही दिन है। हालांकि इनके सितारों की हैसियत बडी छोटी है। 2.0 में जहां रजनीकांत और अक्षय कुमार हैं, वहीं अय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2.0 एक साईफाई फिल्म है और इसका बजट 400 करोड है, वहीं अय्यारी फौजी थ्रिलर फिल्म है जिसमें जासूसी का जबरदस्त तडका लगा है। इसकी लागत 35-40 करोड ही है। 2.0 जहां वर्ष 2010 में आई रोबोट का सीक्वल है वहीं नीरज पांडे की अय्यारी मौलिक कहानी है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या नीरज पांडे अपनी सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म को 2.0 के टकराव से बचाते हैं या फिर वे टकराव मोल लेते हैं। वैसे इस प्रकार के कोई समाचार सुनाई नहीं दे रहे हैं कि नीरज पांडे फिल्म प्रदर्शन की तारीख में बदलाव करें। अभी फिल्म प्रदर्शन में 7 महीने का वक्त बाकी है हो सकता है बाद में नीरज अपनी फिल्म की लागत व मुनाफा निकालने के लिए इसे अन्य किसी तारीख पर शिफ्ट करें। रजनीकांत अक्षयकुमार की 2.0 पहले 2017 दीवाली पर प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन इसके वीएफएक्स का कार्य पूरा न होने के कारण इसे जनवरी 2018 गणतंत्र दिवस पर शिफ्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ