रामनाथ कोविंद का बिहार के गर्वनर पद से इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 3:27 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए कल सोमवार को एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल बिहार के गर्वनर रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में की। आज मंगलवार को कोविंद ने गर्वनर पद से इस्तीफा दे दिया है। कोविंद के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। कोविंद के इस्तीफे के बाद अब वेस्ट बंगाल के गर्वनर केशरी नाथ त्रिपाठी के पास बिहार की भी जिम्मेदारी होगी।

गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद दलित नेता है। रिपोर्ट की मानें तो एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले इलेक्टोरल कॉलेज के 57.85 फीसदी वोट हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कोविंद आसानी से अगले राष्ट्रपति बन जाएंगे। कुछ दलों के समर्थन के साथ एनडीए के पास जीतने के जरूरी आंकड़े से कहीं ज्यादा वोट हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि रामनाथ कोविंद को टीआरएस, एआईएडीएमके और वाईएसआर कांग्रेस ने समर्थन देने का एलान कर दिया है। साथ ही सपा और बसपा ने कोविंद को सपोर्ट देने का संकेत दिया है। नीतीश ने भी व्यक्तिगत समर्थन की बात कही है। नीतीश का दावा है कि उन्होंने कोविंद को समर्थन देने का संकेत सोनिया गांधी को दे दिया है। हांलांकि उन्होंने कहा है कि अंतिम फैसला विपक्षी पार्टियों के फैसले के बाद ही लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू