युद्ध के लिए राजनीति जिम्मेदार, लोग नहीं : कबीर खान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 3:18 PM (IST)

फिल्म निर्माता कबीर खान का कहना है कि युद्ध ‘राजनीति’ की वजह से होते हैं, लोगों के आपसी संपर्क से कभी युद्ध नहीं होते। अपनी 23 जून को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में व्यस्त कबीर खान से मीडिया ने पूछा क्या ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों को सकारात्मक कहानी बनाकर अच्छे संदेश भेजने में मदद मिल सकती है, तो फिल्म निर्देशक ने कहा कि यह ‘बिल्कुल’ सच है। युद्ध और समस्यायें राजनीति द्वारा पैदा की जाती हैं। लोगों के बीच कभी भी शत्रुता नहीं हो सकती है। इस बात को हमने बजरंगी भाईजान में दर्शाया और अब ट्यूबलाइट के जरिये इसे एक बार फिर से कह रहे हैं कि लोगों से लोगों के मिलने पर कभी दुश्मनी पैदा नहीं होती है। जहां लोग एक दूसरे से मिलते हैं वहां कभी शत्रुता पैदा नहीं हो सकती।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है जिसमें सलमान खान के साथ सोहेल खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का पाकिस्तान में प्रदर्शित होना कुछ अनिश्चित है लेकिन सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर बटला का कहना है कि हमें उम्मीद है यह फिल्म पाकिस्तान में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर वहां पर सेंसर प्रक्रिया (पाकिस्तान में फिल्म रिलीज करने के लिए) चल रही है, लेकिन उनके अपने कानून हैं और उन्हें ईद पर कितनी फिल्मों को रिलीज करना होगा, इसके लिए सीमा है।

ये भी पढ़ें - इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार...

बॉलीवुड फिल्मों के लिए चीन अचानक से एक बडे बाजार के रूप में उभरा है, जहां आमिर खान की दंगल ने रिकॉर्ड तोड कमाई की है। क्या उनकी फिल्म ट्यूबलाइट चीन में प्रदर्शित होगी, इस बारे में अमर बटाला का कहना है कि हमने चीन में बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट दोनों को ही प्रदर्शित करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन उम्मीद है वहां पर भी हमें इन फिल्मों के प्रदर्शन का अधिकार मिल जायेगा। हमारे पास चीन में रिलीज के बारे में एक दिन और तारीख नहीं है। चीन में गैर हॉलीवुड फिल्म को रिलीज करने के लिए बहुत अधिक प्रक्रिया है, फिल्म रिलीज होने के बाद वे देखते हैं। हम इसे वहां रिलीज करने की आशा रखते हैं।

ये भी पढ़ें - 14 साल, 28 फिल्में, 2 सुपरहिट, 3 हिट, अब ‘पद्मावती’ से आस