Vodafone की रणनीति 6 रूपए में अनलिमिटेड 3G/4G डेटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 2:47 PM (IST)

रिलायंस जियो की बढ़ती ग्राहक संख्या से बाकी टेलीकॉम कंपनियों पर काफी दबाव है, इसके चलते मुख्य टेलीकॉम कंपनियां रोज-रोज नए ऑफर लॉन्च करती रहती हैं। इसी बीच वोडाफोन इंडिया ने एक नया ऑफर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को 29 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड (3G/4G) डेटा दिया जाएगा। शर्त ये रहेगी कि इस डेटा का इस्तेमाल केवल रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही किया जा सकेगा। ग्राहक अपने सर्कल और डिवाइस के हिसाब से डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये ऑफर केवल प्री-पेड कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है। वोडाफोन इस सुपरनाइट रिचार्ज पैक में 6 रुपये से कम में भी प्रति घंटे अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रही है। वहीं अगर इसकी जियो से तुलना की जाए तो कंपनी 10 रुपये प्रतिदन के हिसाब से 1GB डेटा उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुपरनाइट पैक के अलावा वोडाफोन ने एक सुपरनाइट ऑवर की भी घोषणा की है, जिसमें यूजर्स प्रति घंटे के हिसाब से 6 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 3G/4G दिया जाएगा। इसे एक पूरे दिन में 5 बार ही खरीदा जा सकता है। यानी की आप बैक टू बैक 5 बार भी चाहें तो खरीद सकते हैं।

इन दोनों प्लान को दिन में किसी भी वक्त खरीदा जा सकता है लेकिन ये शुरू रात को 1 बजे से ही होगा। पैक एक्टिवेट करने के लिए *444*4# USSD कोड डायल करना होगा या इसे डिजिटल चैनल और रिटेल चैनल्स से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि वोडाफोन का कहना है कि प्राइस सर्कल के हिसाब से बदले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में