भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री होगी ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 2:37 PM (IST)

आगामी 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट : एक प्रेमकथा को भाजपा शासित राज्यों में मनोरंजन कर से मुक्त रखा जाएगा। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, ‘सरकार ने फिल्म को भाजपा शासित सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने का का निर्णय ले लिया है। कहा गया है कि टॉयलेट : एक प्रेम कथा केवल एक फिल्म ही नहीं है, बल्कि सोशल रिफॉर्म का एक जरिया भी है। फिल्म को सभी देशवासियों को देखना चाहिए, इसलिए हमने फिल्म को टैक्स फ्री करने की योजना बनाई है।’

दूसरी तरफ, इस बात की भी चर्चा है कि नारायण सिंह के निर्देशन में बनी टॉयलेट: एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। फिल्म का मुख्य विषय व्यंग्यपूर्ण प्रेम कहानी के साथ इसी विषय पर आधारित है। फिल्म में भारत में स्वच्छता की महत्ता पर प्रकाश डाला गया है। खासकर खुले में शौच के खिलाफ इसमें आवाज उठाई गई है।

‘टॉयलेट: एक...’ प्रदर्शन पूर्व टैक्स फ्री की संभावना, नरेन्द्र मोदी ने की तारीफ


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे