पानी की समस्या से परेशान लोग दो घंटे पानी की टंकी पर चढ़े रहे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 1:02 PM (IST)

कोटा। लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं प्रेम नगर आवासीय कॉलोनी के वाशिंदों के महिलाओं और पुरुषों का आज सब्र का बांध टूट गया। उन्होेंने पानी की टंकी पर दो घंटे चढ़ कर प्रदर्शन किया।
लगातार तीन दिन से पानी नहीं आने पर कॉलोनी के लोगों को रोजाना के कामकाज निपटाने में दिक्कत आ रही थी। क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है इसके लिए कई बार यहां के वाशिंदे राजनेताओं को व अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं परंतु हालात जस के तस बने हुए हैं। कई बार राजनेताओं और अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का नहीं हो पा रहा समाधान। इस किल्लत से जूझते हुए उन्होंने मंगलवार को पहले तो जलदाय विभाग के दफ्तर पर जाकर प्रदर्शन किया। उसके बाद कुछ लोग टंकी पर चढ़ गए। करीब 12-13 लोगों में महिलाओं व पुरुष करीब 2 घंटे तक खड़े रहे।

सूचना मिलने पर पुुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने को कहा। काफी देर बाद उद्योग नगर थाना पुलिस व सीआई धनराज मीणा पहुंचे मौके पर लोगों से की समझाइश। उन्होंने टंकी पर चढ़े लोगों को उतारा। इसके बाद भी जलदाय विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे