और दक्षिण अफ्रीका में नाइटराइडर्स, शाहरुख ने खरीदी टी-20 टीम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 11:41 AM (IST)

कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक शाहरुख खान ने त्रिबैगो नाइटराइडर्स के साथ मिलकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की टी-20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदी है। फ्रेंचाइजी का नाम केपटाउन नाइटराइडर्स होगा। आठ टीमों का यह टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर में होगा। सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेंजेई और सीईओ हारुन लोर्गट ने सोमवार को लंदन में यह घोषणा की। प्लेयर ड्राफ्ट 19 अगस्त को होगा, जिसमें दस देशों के करीब 400 खिलाडियों ने दिलचस्पी दिखाई है। दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के बल्लेबाज जेपी डुमिनी शाहरुख की टीम केपटाउन नाइटराइडर्स के मार्की खिलाडी होंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाहरुख खान ने कहा, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस नई टी-20 ग्लोबल लीग को लांच करने के लिए बधाई देता हूं। हम खुश और शुक्रगुजार हैं कि आपने नाइटराइडर्स को इस नई लीग का हिस्सा बनाया। कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर ने कहा कि हम नाइटराइडर्स ब्रांड को पूरी दुनिया में बढावा देना चाहते हैं और टी-20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदना इसी का हिस्सा है। हम केपटाउन नाइटराइडर्स लांच करके खुश हैं।

यह भी पढ़े : चैम्पियंस ट्रॉफी : फाइनल में ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 कारण